In the mahapanchayat of farmers, Rakesh Tikait said that whenever the king is afraid, then he makes fortifications. Nails are being planted in Delhi, we also plant them in our fields. Rakesh Tikait said that now we have talked about returning the bill, what will you do if there is talk of returning the throne. Tikait said that people of Jind do not need to travel to Delhi, you remain here. However, before this the stage for the mahapanchayat of farmers was broken. More people had climbed on the stage, after which the platform itself broke. During this, Rakesh Tikait was also present there. And big news of the day.
किसानों की महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि जब-जब राजा डरता है, तब-तब किलेबंदी करता है. दिल्ली में कीलें लगाई जा रही हैं, हम वो अपने खेतों में भी लगाते हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि अभी हमने बिल वापसी की बात की है, अगर गद्दी वापसी की बात हुई तो क्या करोगे. टिकैत ने कहा कि अभी जींद वालों को दिल्ली कूच की जरूरत नहीं है, आप यहां पर ही रहे. हालांकि इससे पहले किसानों की महापंचायत के लिए बना मंच टूट गया. मंच पर तय सीमा से अधिक लोग चढ़ गए थे, जिसके बाद मंच ही टूट पड़ा. इस दौरान राकेश टिकैत भी वहां मौजूद थे. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi